Site icon Jan Apexa

Mandsaur News :- नौ स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ की गई, विद्युत मंडल ने बनाया पंचनामा

Mandsaur News :- नौ स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ की गई, विद्युत मंडल ने बनाया पंचनामा

ये भी पड़े :- मंदसौर न्यूज़ :- पति कि प्रताड़ना से तंग आकर मेहनाज ने दो पुत्रों सहित सनातन धर्म अपनाया, मेहनाज बनी मीनाक्षी, पुत्र फैजान और फरान बने लव कुश, Mandsaur news

ये भी पड़े :-

Mandsaur News:-

मंदसौर शहर विद्युत वितरण ■ केंद्र के एई पियूष पंवार ने बताया कि विगत दो दिवस में मंदसौर शहर विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत स्मार्ट मीटर सेल से चयनित 22 विद्युत कनेक्शन ■ चेक किये गये। उक्त कनेक्शनों में से 9 विद्युत कनेक्शन स्मार्ट मीटर टेम्पर पाए गए जिसमें प्राथमिक जांच में यह पाया गया ■ कि इनसे छेडछाड किया की गई है।

■ उक्त मीटरो को विधिवत पंचनामा बनाकर मीटर जप्त

किये गए । उक्त सभी टेम्पर मीटर की जांच एलटीएमटी लैब में करवाई जायेंगी जहां से जांच रिपोर्ट आने पर और स्मार्ट मीटर से छेडछाड की पुष्टि होने पर आगामी तीन दिनों में संबंधित उपभोक्ताओं को बिल जारी

किए जायेंगे। यदि उपभोक्ता बिल जमा नहीं करता है तो उनका विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया जायेंगा और उसके बाद भी बिल जमा नहीं होता है तो उपभोक्ता के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेंगी।

Exit mobile version