Site icon Jan Apexa

Saflta ki kahani:-लाडली बहना योजना से सीमा बनी सब्जी दुकान की मालकिन

Saflta ki kahani:-

लाडली बहना योजना से सीमा बनी सब्जी दुकान की मालकिन

Saflta ki kahani:-
लाडली बहना योजना से सीमा बनी सब्जी दुकान की मालकिन

प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कभी मेहनत, मजदूरी के जरिये परिवार चलाने वाली गरोठ वार्ड क्रं. 4 की श्रीमती सीमा पति कन्‍हैयालाल अब सब्जी की दुकान खोलकर खुद का व्यवसाय चला रही है। आमदनी बढने से सीमा का परिवार अब खुशहाल है।

Saflta ki kahani:-

श्रीमती सीमा का कहना है कि मैं और मेरे पति मजदूर करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। लेकिन आमदनी कम होने की वजह से घर की सारी जरूरते पुरी नहीं कर पाते थे। ऐसे में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हमारे जीवन में खुशियों की उजली किरण बनकर आई है। लाड़ली बहना योजना से मिलने वाली राशि को कुछ माह तक जोडकर मैंने छोटी सी सब्जी का ठेला खोली। सब्जी का व्यवसाय शुरू करने से मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, और अब मुझे मजदूरी करने भी नहीं जाना पडता। अपने जीवन में आये इस बदलाव के लिए श्रीमती सीमा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।

CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

Exit mobile version