MP NEWS – रक्षाबंधन से 19 दिन पहले लाड़ली बहनो ने CM मोहन यादव को बांधी राखी
MP NEWS- 19 दिन पहले ही CM मोहन यादव का मना रक्षाबंधन, लाड़ली बहनों ने बांधी राखी
लाड़ली बहनों ने एमपी के सीएम मोहन यादव पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया. सीएम ने लाड़ली बहनों के बीच पहुंचकर राखी बंधवाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस दौरान लाड़ली बहनों के अभिनंदन से भाव-विभोर हो गए और उन्होंने संबोधन के प्रारंभ में फूलों का तारों का, सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है गीत गाया.
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार तो 19 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन पूरे सावन हम त्योहार मनाएंगे. बहनों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हर जिले में उत्सव आयोजित
सीएम ने कहा कि हमारे देश के त्योहार और पर्व एक-दूसरे को आपस में जोड़ते हैं. पूरी दुनिया भारत के पर्व को देखकर दंग रहती है. हमारे ऋषियों ने समाज में प्रेम और सदभाव बनाए रखने के लिए हजारों वर्ष पूर्व त्योहार की परंपरा शुरू की थी. कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने 30 फीट लंबी राखी अपने लाड़ले भइया मुख्यमंत्री को सौंपी. बहनों ने मुख्यमंत्री को स्थानीय बघेली में लिखी आभार स्नेह पाती भी भेंट की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट भगवान राम और नानाजी देशमुख की तपोभूमि है. भगवान राम और परम भक्त भरत के पवित्र मिलन से उपजे प्रेम के आसुओं से चित्रकूट की धरा अभिसिंचित है. चित्रकूट के चहुंमुखी विकास के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. नानाजी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों के अनुरूप वंचितों और विकास की कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है.