Site icon Jan Apexa

Mandsaur News :- मंदसौर के नाहरगढ़ में शिवना नदी पर बने बिल्लोद पुल को पार करते समय आज (सोमवार) एक बाइक सवार दंपती और दो बच्चे नदी में बह गए।

Mandsaur News :-

मंदसौर के नाहरगढ़ में शिवना नदी पर बने बिल्लोद पुल को पार करते समय आज (सोमवार) एक बाइक सवार दंपती और दो बच्चे नदी में बह गए।

Mandsaur News :-

इन्हें बचाने दो युवक कूदे तो वे भी डूब गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह एक बच्ची और एक युवक को बचा लिया। वहीं, गोताखोरों की मदद से महिला और एक बच्चे का शव बरामद कर किया है। महिला का पति और बचाने वाला एक युवक लापता तलाश की जा रही है। बारिश से पुल पर अब भी पानी बह रहा है।

जानकारी के अनुसार, बाइक से पुल पार कर रहे दंपती और दो बच्चे शिवना नदी में बाइक सहित बह गए थे। इन्हें बचाने गए दो युवक भी डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह एक बालिका और एक युवक को बचा लिया लेकिन दंपती और एक उनका एक बच्चा डूब गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से महिला और उसके बच्चे का शव बरामद कर लिया है। जबकि महिला के पति और एक बचाने के लिए कूदे युवक की तलाश की जा रही है।

 

पति और बचाने के लिए कूदा एक युवक अब भी लापता मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया, पुल पार करने वालों में डूंगर सिंह (37), पत्नी संगीता (35) शामिल हैं, उनके साथ बाइक पर बेटी यतिका (12) और एक 4 महीने का मासूम भी था। परिवार सीतामऊ तहसील के मोरखेड़ा गांव का रहने वाला है। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नदी में चली गई थी। पानी का बहाव इतना तेज था कि बचाने के लिए कूदे दोनों व्यक्ति भी डूबने लगे। सब को डूबता देख मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह एक बच्ची यतिका और एक अन्य युवक को बचा लिया।

मौके पर गोताखोर भी बुलाए गए। करीब एक घंटे की तलाशी के बाद पत्नी संगीता और उसके 4 माह के बेटे की लाश बरामद किए गए हैं। वहीं महिला के पति डूंगर सिंह और बचाने कूदे बबलू की तलाश की जा रही है

ये खबर भी पड़े :-

ये खबर भी पड़े :-

ये खबर भी पड़े :-

Exit mobile version