MP Weather Update: एमपी के 7 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, कई जगहों पर होगी भारी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

MP Weather Update: एमपी के 7 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, कई जगहों पर होगी भारी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने यूटर्न ले लिया है। प्रदेश के 7 जिलों में बाढ़ और 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि कब तक प्रदेश में बारिश होगी।

MP weather Update

भोपाल: मध्य प्रदेश में मानसून ने फिर बारिश करवा दी। शुक्रवार को प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश हुई। राजधानी भोपाल में देर शाम को जबरदस्त बारिश शुरू हुई, जो देर रात तक चलती रही। प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं हल्की वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के अनुसान दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है। वहीं दक्षिणी गुजरात से लेकर बिहार तक एक द्रोणिका जा रही है, जो दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इस वजह से पूरे प्रदेश में वर्षा हो रही है।

शनिवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है, तो कुछ जिलों में अतिभारी से लेकर भारी बारिश हो सकती है। रविवार से वर्षा की गतिविधि में कमी आने के आसार हैं।

कहां कितनी बारिश

शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक सर्वाधिक बारिश खजुराहो में 25 मिली मीटर रिकॉर्ड हुई। टीकमगढ़ में 24, नर्मदा पुरम में 19, बैतूल में 4, धार में 1, पचमढ़ी में 4, छिंदवाड़ा में 0.5, दमोह में 9, मंडला में 0.2, नौगांव में 3, रीवा में 2, सतना में 10, सिवनी में 0.6, सीधी में 2, उमरिया में 2 और बालाघाट में 1 मिली मीटर बारिश हुई।

यहां बाढ़ का खतरा

मौसम विभाग ने अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, बड़वानी, मऊगंज और शहडोल जिलों में हल्के बाढ़ का खतरा उत्पन्न होने की संभावना जताई है।

अतिभारी बारिश

बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिलों में अतिभारी बारिश हो सकती है।

भारी बारिश

राजगढ़, बुरहानपुर, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिला में भारी बारिश हो सकती है।

तापमान में गिरावट

बारिश के कारण बदलते मौसम के चलते प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट रिकॉर्ड हुई है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गुना जिले में 33.6, रतलाम में 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। गुना में 33.6, नर्मदा पुरम में 32.3 ,भोपाल में 32.01, उज्जैन में 31.4, जबलपुर में 29.6, इंदौर में 28.3, सीधी में 30.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

बारिश का आंकड़ा

1 जून से शुरू हुए मानसूनी सीजन से लेकर 27 सितंबर तक प्रदेश में औसत से 16% अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 13% अधिक, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश औसत से 19% ज्यादा पानी बरस चुका है।

Related News :-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

डेली न्यूज़ व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net