Mosam updated :- उत्तर भारत के पुनः सक्रिय होगा मॉनसून, खाड़ी से उठे depression के कारण हरियाणा, यूपी और राजस्थान में तेज बारिश संभवः

Mosam updated :-

उत्तर भारत के पुनः सक्रिय होगा मॉनसून, खाड़ी से उठे depression के कारण हरियाणा, यूपी और राजस्थान में तेज बारिश संभवः

Mosam updated

*⛈️⛈️मौसम_अपडेट ⛈️⛈️*

उत्तर भारत के पुनः सक्रिय होगा मॉनसून, खाड़ी से उठे depression के कारण हरियाणा, यूपी और राजस्थान में तेज बारिश संभव:

कुछ दिन के सूखे दौर के बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम फिर से करवट लेने वाला है। क्योंकी प्रशांत महासागर में बना चक्रवाती तूफान यागी चीन से टकराकर वियतनाम, म्यांमार के रास्ते बंगाल की खाड़ी में पहुंच गया था। जो खाड़ी से आकर फिर से शशक्त हो उठा और Depression में बदल गया।

इस समय यह सिस्टम झारखंड और साथ लगते इलाको पर मौजूद हैं। यह सिस्टम पश्चिम दिशा में छत्तीसगढ और मध्य प्रदेश की तरफ़ आगे बढ़ रहा है। उसके बाद यह प्रणाली बुंदेलखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश और फिर उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उसके बाद हरियाणा में की तरफ बढ़ेगी।

आज का मौसम पूर्वानुमान:

आज दक्षिण बिहार, झारखंड, ओड़िशा, उत्तर व मध्य छत्तीसगढ में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है। कही कही अति भारी बारिश भी दर्ज की जाएगी।

वहीं मध्य प्रदेश के शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर संभाग और यूपी के मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट संभाग में कई जगह मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड होगी, कुछ जगह अति भारी बारिश भी संभव है।

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग में और यूपी के गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, आजमगढ़, लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, अलीगढ़, बरेली और मोरादाबाद संभाग में कई बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी देखने को मिलेगी। कही कही अति भारी बारिश भी होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, निमाड़ संभाग में और यूपी के सहारनपुर एवम मेरठ संभाग के जिलों में मौसम मुख्यत साफ और आंशिक रूप से बदलवाही वाला रहेगा। दिन में कही कही हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। ज्यादा तीव्र मौसमी बदलाव होने की संभावना नहीं है।

आज हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में भी मौसम लगभग साफ ही बना रहेगा। दिन में हल्की बादलवाही देखी जा सकती है, छिटपुट जगह हल्की बारिश या बूंदाबांदी जैसी कार्यवाही होने की उम्मीद है।

आगे क्या:

18 सितंबर को यह सिस्टम उत्तर मध्यप्रदेश पर आ जाएगा। जिसके कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्यपूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश होगी।
वहीं बुन्देलखण्ड, उत्तर मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होगी।

19 सितंबर को सिस्टम कमजोर होकर दक्षिण हरियाणा या साथ लगते पूर्वी राजस्थान पर आ सकता है। जिसके असर से दक्षिण/पश्चिमी हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश की सम्भावना बन रही है।
दक्षिण पंजाब, उत्तर हरियाणा, उत्तर- मध्य राजस्थान, दक्षिणपूर्वी राजस्थान सहित मालवा के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

Related News :-

Devilal Patidar Chirola

Related News :-


 

One thought on “Mosam updated :- उत्तर भारत के पुनः सक्रिय होगा मॉनसून, खाड़ी से उठे depression के कारण हरियाणा, यूपी और राजस्थान में तेज बारिश संभवः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

डेली न्यूज़ व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net