Mandsaur News :- मोरधन का फलाहार करने से ग्राम हतुनिया और भालोट में कई महिलाएं बीमार,मरीजो का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुँधड़का और अमला वद में जारी ,डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची, 45 से ज्यादा महिलाओं को उल्टी दस्त की शिकायत, सभी मरीजों का उपचार जारी
Mandsaur News :-
मंदसौर जिले के हतुनिया, भलोट और चांदाखेड़ी में गांव में मोरधन की खिचड़ी खाने से करीब 45 महिलाएं फूड पॉइजनिंग की शिकार हो गई। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद कुछ घर भेज दिया गया जबकि करीब 25-30 महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया। रविवार को सभी महिलाओं ने ऋषि पंचमी का उपवास किया था। शाम को महिलाओं ने मोरधान की खिचड़ी का फलाहार किया। इसके बाद इन सभी को पेट दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी।
देर रात हतुनिया में फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई करीब 15 महिलाओं को धुंधड़का स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के बाद कुछ मांहिलाओ को घर भेज दिया गया जबकि कुछ महिलाओं को जिला अस्पताल भिजवाया गया। इसी तरह की ग्राम भलोट व चांदाखेड़ी में भी करीब 20 से 25 महिलाएं को मोरधान का फलाहार करने के बाद पेट दर्द और घबराहट की शिकायत हुई सभी को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र लाया गया, यहां से कुछ महिलाओं को जिला अस्पताल भेजा गया