Mandsaur News :- आगामी नवदुर्गा उत्सव को दृष्टिगत रखते जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर कलेक्टर मंदसौर अदिति गर्ग एवम पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद द्वारा समस्त गरबा आयोजकों की ली गई बैठक।

Mandsaur News :- आगामी नवदुर्गा उत्सव को दृष्टिगत रखते जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर कलेक्टर मंदसौर अदिति गर्ग एवम पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद द्वारा समस्त गरबा आयोजकों की ली गई बैठक।

गरबा आयोजको को दिए गए गरबा पंडालों की सुरक्षा संबंधी एवम अन्य आवश्यक दिशा निर्देश।

Mandsaur News

आज दिनांक 28.09.24 को आगामी नवदुर्गा उत्सव को दृष्टिगत रखते जिले के नवदुर्गा गरबा उत्सव आयोजित करने वाले समस्त गरबा आयोजकों की जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर कलेक्टर अदिति गर्ग एवम पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद द्वारा बैठक ली गई। बैठक के दौरान एसडीएम शिवलाल शाक्य, तहसीलदार सोनिका सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली एवम थाना प्रभारी वाय डी नगर एवम अन्य पुलिस एवम प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी तथा गरबा समिति के आयोजक उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान दिए गए मुख्य निर्देश:-

1. प्रत्येक गरबा आयोजक को शासन से विधिवत अनुमति लेना आवश्यक है।
2. प्रत्येक गरबा आयोजक गरबा पंडाल में फायर एक्सटिंग्विशर आवश्यक रूप से लगाएंगे एवम बिजली विभाग से विधिवत कनेक्शन लेकर ही आयोजन करेंगे।
3. प्रत्येक गरबा आयोजक गरबा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे आवश्यक रूप से लगवाएंगे जिनमे माताजी की प्रतिमा एवम सम्पूर्ण गरबा पंडाल सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे।
4. प्रत्येक गरबा निर्धारित समय पर प्रारंभ एवम निर्धारित समय अवधि पर समाप्त होंगे।
5. प्रत्येक गरबा आयोजक प्रतिमा विसर्जन स्थल का पूर्व से स्थान के बारे में अवगत करवाएंगे।
6. गरबा आयोजक किसी भी प्रकार के भंडारा, खाटू श्याम या अन्य किसी आयोजन के संबंध में 02 दिवस पूर्व इसकी सूचना संबंधित थाने को देंगे।
7. विवाद निपटान समिति का गठन आवश्यक रूप से करेंगे जो गरबा आयोजन के दौरान होने वाले छोटे छोटे विवाद के निपटान हेतु समुचित दिशा निर्देश देगे।
8. प्रत्येक गरबा आयोजक जहा पर महिलाओं की संख्या ज्यादा है वहा पर महिला वॉलिंटियर भी अधिक से अधिक नियुक्त करेंगे। बड़े आयोजन स्थल पर वालंटियर की संख्या 40 या इससे अधिक होगी, जो पुलिस का सहयोग करेंगे।
9. कोई भी गरबा स्थल खुला स्थान नहीं होगा, गरबा स्थल कवर्ड रहेगा चाहे बास,रस्सी, बल्ली से कवर्ड रहे या कोई क्लोज कवर्ड स्थल हो।
10. धार्मिक गाने पर ही गरबों का आयोजन होगा किसी भी फिल्मी गाने पर गरबे नही खेलेंगे।
11. ध्वनि विस्तारक यंत्रों का शासन के नियमानुसार उपयोग करेंगे।
12. रात्रि में कम से कम 02 व्यक्ति एवम दिन में कम से कम 02 व्यक्ति मूर्ति सुरक्षा हेतु आवश्यक रूप से वालंटियर तैनात रहेंगे।
13. शासन से जो भी अनुमति प्राप्त होती है उसे लेमिनेशन करवाके गरबा आयोजन स्थल पर आवश्यक रूप से लगाएंगे।
उपरोक्त समस्त निर्देशों का समस्त गरबा आयोजक आवश्यक रूप से पालन करे।

Related News :- 

Mandsaur Collector Aditi garg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

डेली न्यूज़ व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net