Govt school:MP के 94 हजार सरकारी स्कूलों को मिलेगा 10 से 75 हजार रुपये तक का अनुदान

Govt school

भोपाल:-प्रदेश के 94 हजार सरकारी स्कूलों को 10 हजार से 75 हजार रुपये तक का अनुदान मिलेगा। स्कूल में बालिकाओं को आत्मरक्षा की तैयारी करवाने के लिए 15 हजार रुपये अलग से दिए जाएंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अलग-अलग श्रेणी के स्कूलों को अनुदान देने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत 30 विद्यार्थियों के नामांकन वाले स्कूल को 10 हजार, 31 से 100 नामांकन वाले स्कूल को 25 हजार, 101 से 250 नामांकन वाले स्कूल को 50 हजार व 251 से अधिक नामांकन वाले स्कूल को 75 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

Govt school

ये भी पढ़ें –Mandsaur News:पिता की मौत का बदला लेने के लिए करी हत्या

इन सुविधाओं पर खर्च करेंगे राशि

  • स्कूलों (Govt school) द्वारा अनुदान की राशि का 10 फीसद स्वच्छता पर, 30 फीसद भवन के रख-रखाव।
  • 10 फीसद स्कूल चलें हम अभियान पर, पांच फीसद विद्यालय की स्टेशनरी पर।
  • पांच फीसद शाला प्रबंधन समिति पर, 10 फीसद राष्ट्रीय दिवस के आयोजन पर।
  • 20 फीसद कलर, चाक, बालिकाओं की पुस्तकों पर खर्च करने के लिए।
  • 10 फीसद विद्यालय की अन्य आवश्यक्ताओं पर खर्च किया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त दो हजार रुपए खिड़की-दरवाजे की मरम्मत की जाएगी।
  • 2500 बस्ता मुक्त दिवस के लिए, तीन हजार रुपए यूथ एंड ईको क्लब के लिए।
  • पांच हजार रुपए स्‍कूलों में बच्‍चों के खेलकूद गतिविधि के लिए दिए जाएंगे।
  • 15 हजार रुपए बालिकाओं की आत्मरक्षा की तैयारी के लिए दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

डेली न्यूज़ व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net