रतलाम, नीमच, शाजापुर सहित मंदसौर जिले के मुख्य नगर परिषद अधिकारी एवं इंजीनियर पिपलियामंडी में लेंगे प्रशिक्षण
पिपलिया मंडी (Pipliya Mandi): नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण सेन द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारत सरकार के अनुमोदन के अनुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत दो दिवस क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन का दायित्व नगर परिषद पिपलियामंडी को दिया गया। जिसमें शाजापुर, रतलाम, नीमच जिले की सभी नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) एवं स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी 26 एवं 27 जुलाई 2024 को पिपलियामंडी में उपस्थित रहकर कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में अपनी क्षमतावर्धन करेंगे। साथ ही 27 जुलाई शनिवार को नगर परिषद के टेचिंग ग्राउंड पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ पर्यावरण एवं टेचिंग ग्राउंड का अवलोकन करेंगे। उक्त कार्यक्रम में भोपाल एवं मंदसौर से वरिष्ठ अधिकारी भी ऑनलाइन जुड़ेंगे तथा अपने विचार व्यक्त करेंगे। जिसके अनुसार वह अपने-अपने निकाय में भी शासन के निर्देशानुसार अपने टीचिंग ग्राउंड को भी जीरो वेस्ट की ओर अग्रसर करने का प्रयास करेंगे।
पिपलियामंडी का सौभाग्य है कि शासन ने नगर परिषद पिपलियामंडी का चयन किया । इस संबंध में आज दिनांक 24.7.2024 को नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा, पार्षद कमल गुर्जर, श्रवण चौहान, श्रीमती संतोष गोवर्धननाथ योगी, श्रीमती चेतन मुकेश पोरवाल, बलराम सोलंकी, श्रीमती माया भूपेंद्र महावर, श्रीमती धापूबाई अशोक कोहली, बाबूभाई मंसूरी, श्रीमती संगीता संजय धनोतिया, सरफराजभाई मेव, श्रीमती वंदना कमल तिवारी, ललित कसेरा, श्रीमती विष्णुबाला कन्हैयालाल कराडा, आदि ने टेचिंग ग्राउंड का भ्रमण कर उक्त कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार एवं सुझाव बताएं, ताकि कार्यक्रम को उत्कृष्ट रूप से सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।