Site icon Jan Apexa

Ratlam News :- यह था मामला..रतलाम में स्थापना के लिए गणेश प्रतिमा ले जा रहे भक्तों पर मोचीपुरा में पथराव हुआ।

Ratlam News :- यह था मामला..रतलाम में स्थापना के लिए गणेश प्रतिमा ले जा रहे भक्तों पर मोचीपुरा में पथराव हुआ।

यह था मामला..रतलाम में स्थापना के लिए गणेश प्रतिमा ले जा रहे भक्तों पर मोचीपुरा में पथराव हुआ।

इसके बाद जब शिकायत करने स्टेशन रोड थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। इस थाने में पदस्थ टीआइ पर कुछ दिन पूर्व ही आरोपी बदलने के मामले में दस हजार का दंड एसपी ने लगाया है। थाना पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो यह घटना नहीं होती।

 

Ratlam :-

गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए लेकर मोचीपुरा से निकल रहे लोगों पर पथराव के आरोप के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। शुरुआती दौर में पुलिस मामले को हल्के में लेती रही, लेकिन कुछ देर बाद हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने पर जमा हो गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और थाने के सामने रोड जाम करने से मामला और बढ़ गया बड़ी संख्या में लोग थाने के सामने जमा हो गए। सीएसपी अभिनव बारंगे, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, टीआई दिनेश कुमार भोजक के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र थाने से राजेंद्र वर्मा, माणक चौक से सुरेंद्र गडरिया, डीडी नगर से रविंद्र दंडोतिया पुलिस बल के साथ स्टेशन रोड थाने पहुंचे। थाने के सामने हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी नारेबाजी करते रहे।

सीएसपी ने उन्हे समझाया और टीआई के चेंबर में ले जाकर चर्चा की। इसके बाद लखन रजवानिया की तरफ से एफआईआर दर्ज की। इसके बाद भी हिंदू संगठनों से जुड़े लोग थाने के बाहर नारेबाजी करते रहे। देर रात तक एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद सभी जुलूस लेकर निकले।

रात में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

एफआईआर के बाद जब सभी जुलूस के रूप में आ रहे थे। मेहंदी कुई बालाजी मंदिर की तरफ से जब मोचीपुरा जाने लगे तो युवाओं को पुलिस ने रोका। जब युवा नहीं माने तो उन पर मोचीपुरा में लाठीचार्ज किया। इसके बाद भगदड़ के हालात बन गए। इसके बाद कुछ युवा भीड़ के रूप में नगर निगम तरफ तो कुछ दो बत्ती की तरफ दौड़े। इनके पीछे-पीछे पुलिस के वाहन चलते रहे व सभी युवाओं को समझाने का प्रयास किया। नाराज युवा तैयार नहीं हुए। भीड़ को समझाने एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, एएसपी राकेश खाखा सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी लगे रहे। देर रात सड़क पर हंगामा जारी था

 

 

ये खबर भी पड़े

Exit mobile version