PWD का अधीक्षण यंत्री 10 लाख की रिश्वत लेते ट्रेप
दिनांक 27.7.2024 को आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को शिकायत किया की उनके फर्म द्वारा मुलताई एवं भैंसदेही मैं आठ सड़कों का निर्माण कराया था जिसमें शेष कार्य के एक्सटेंशन के लिए प्रकरण S.E .नर्मदापुरम डिविजन पीडब्ल्यूडी आर सी तिरोल के पास लंबित है जिसके निराकरण के लिए श्री तिरौल द्वारा 20लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया आज दिनांक 28.7.2024 को श्री तिरोले अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग नर्मदा पुरम डिविजन को आवेदक से 10 लख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया टीम का नेतृत्व डीएसपी श्री अनिल बाजपेई द्वारा किया जा रहा है टीम में डीएसपी संजय शुक्ला, निरीक्षक नीलम पटवा निरीक्षक उमा कुशवाहा, प्रधान आरक्षक बृज बिहारी पांडे आरक्षक राजेंद्र पवन आरक्षक मनमोहन साहू शामिल है। ट्रैप कार्यवाही जारी है