MP NEWS :- बदमाशों ने फेक एप्लीकेशन ऐप द्वारा पेमेंट डालकर ऑनलाइन फ्रॉड किया
आवश्यक सूचना दलोदा क्षेत्र में दो व्यापारियों के यहां दिनांक 23/7/2024 को इन तीन बदमाशों ने फेक एप्लीकेशन ऐप द्वारा पेमेंट डालकर ऑनलाइन फ्रॉड किया ! ऐसे फ्रॉड आगे ना हो इसके लिए दलोदा पुलिस थाने मैं इनकी रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है अगर आप इन तीन बदमाशों को जानते हो तो तुरंत संपर्क करें !
ऐसे बदमाशों से आप भी सावधान रहे सतर्क रहे !
ये भी पढ़े –MP Mandsaur News : मुल्तानपुरा मे जान से मारने की नियत से फायर करने वाले आरोपियो को मंदसौर पुलिस थाना वायडीनगर पुलिस टीम ने 24 घण्टे मे किया गिरफ्तार
डिजिटल ट्राजेक्शन बनी मुसीबत
डिजिटल पेमेंट ऐप Paytm हो या फिर PhonePe या Google Pay जैसे डिजिटल ट्रांजैक्शन ऐप के इस्तेमाल में कुछ सालों में काफी तेजी आई है. कोरोना महामारी के बाद से तो डिजिटल पेमेंट और ज्यादा पॉपुलर हुआ है. चाय की दुकान पर 5 रुपये का भुगतान भी लोग मोबाइल से करते हैं. लेकिन इस सहूलियत का साइबर अपराधी भी खूब फायदा उठा रहे हैं.
डिजिटल ट्रांजैक्शन की दुनिया में जैसे-जैसे सहूलियतें बढ़ती जा रही हैं, उसी स्पीड से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. पिछले हफ्ते दिल्ली में ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर एक महिला से 8.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था. साइबर ठगों ने महिला के मोबाइल पर एसएमएस कर ‘KBC’ के लकी ड्रा में चयन होने और 25 लाख जीतने का झांसा दिया. चार दिन के भीतर ठगों ने महिला से साढ़े आठ लाख रुपये ठग लिए. तमाम जागरुकता के बाद भी लोग इन ठगों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं.