Site icon Jan Apexa

Devilal Patidar Chirola :मौसम पूर्वानुमान देवीलाल पाटीदार चिरोला छोटा

मौसम पूर्वानुमान देवीलाल पाटीदार चिरोला छोटा

किसानों की अच्छी बारिश की आस अब हुई पूरी अब 28 के बारिश के बाद लगेगा ब्रेक

Devilal Patidar Chirola: नमस्कार दोस्तो जैसा की आप जानते हे हमने इन विपरीत परिस्थितियों में आपको 17 जुलाई को सोयाबीन फार्मर फेसबुक ग्रुप पर लाइव विडियो के माध्यम से 10 दिनों के मौसम 17 से 27 जुलाई के मौसम की जानकारी दी थी , उसके अनुरूप लगभग स्थानों पर अच्छी बारिश देखने को मिली हे हालांकि शुरुआत में निराशा हाथ लगी थी परंतु जेसे जेसे दिन निकले अच्छी बारिश की सुरूआत होने लगी ,वीडियो को दुबारा देखने और ग्रुप में जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

जानिए अगले 10 दिनों का मौसम पूर्वानुमान दिनांक 28 जुलाई से 7 अगस्त तक

जय श्री राम मित्रो , अब कल यानी 28 को कही हल्की तो कही माध्यम बारिश जारी रहेगी उसके बाद 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बारिश पर ब्रेक लगेगा इस दौरान कृषक मित्र अपना कृषि संबंधित कार्य कर सकते हे । उसके बाद 3 से 5 तक इक बार फिर बारिश का दौर सुरु होगा इन दो तीन दिन की बारिश के बाद मोसाम साफ होने की संभावना हे,

ये भी पढ़ें –Mandsaur News:पिता की मौत का बदला लेने के लिए करी हत्या

ये जानकारी उन सभी जिलों के लिए है जिनकी बात हम हरबार करते हे ,जेसे नीमच , मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन , खंडवा, धार उज्जैन, राजगढ़ हरदा बैतूल आदि।

🙏जानकारी को अधिक फारवर्ड करे धन्यवाद 🙏

👨‍🎨जय जवान जय किसान🙋‍♂️

News Source – https://krishijankar.com

Exit mobile version