Dalauda News : दलोदा में तृतीय वर्ष शाही सवारी के साथ नगर भर्मण पर निकले सिद्धेश्वर महादेव प्रजा के जाने हाल

Dalauda News: दलोदा में तृतीय वर्ष शाही सवारी के साथ नगर भर्मण पर निकले सिद्धेश्वर महादेव प्रजा के जाने हाल

Dalauda News

दलोदा व धुंधडका दोनों नगरों के मध्य स्थित खेड़ा पति परिसर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से तीसरी बार भोलेनाथ नागर ब्राह्मण पर निकले शाही सवारी से एक दिन पूर्व पर शिव भक्तों द्वारा नगर में वाहन रैली निकालकर सभी को शाही सवारी में आने का निमंत्रण दिया गया दोनों नगरों के बीच आस्था का केंद्र सिद्धेश्वर महादेव आज सावन मास के तीसरा सोमवार को दलोदा ब्राह्मण को निकलेंगे और नगर रोज के हाल जाने आयोजक समिति के पदाधिकारी ने बताया कि लगातार तृतीय वर्ष दुर्गा नगर में भोलेनाथ को शाही सवार  नगर नागर ब्राह्मण पर निकले युक्त शाही सवारी में महाकाल का प्रतिरूप विराजित पाल की सहित बैंड डीजे के साथ नासिक के ढोल नगाड़े वह पंजाब की झांकियां अघोरी के लिए आकर्षण का केंद्र है सावन मास के तृतीया सोमवार को खेड़ापति परिसर से भोलेनाथ की सारी प्रारंभ होकर दलोदा संकट मोचन बालाजी मंदिर सीतामऊ रोड से परशुराम मार्ग प्रगति चौराहा महावीर मार्ग बस स्टैंड राजेंद्र सुरीश्वर मार्ग होते हुए रेलवे स्टेशन रोड स्थित भोलेनाथ मंदिर से आशापुरा पेट्रोल पंप मंडी रोड होते हुए पुणे प्रगति चौराहे से परशुराम मांग होते हुए सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां साईं सवारी का समापन हुआ भोलेनाथ के नगर ब्राह्मण के दौरान भगत सिंह अकादमी के छात्र छात्रों द्वारा पालकी की सुरक्षा की गई ट्रक पर विशाल नदी उसके ऊपर शिव पार्वती का स्वर्ग डरे कलाकार आकर्षण का केंद्र भाई इस दौरान पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया दलोदा पहुंचे और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया इस दौरान साईं सवारी करीब 8 घंटे में 3 किलोमीटर का नगर भ्रमण किया इस दौरान सकल ब्रह्मांड समाज माहेश्वरी समाज पोरवाल समाज सेन समाज जागृति कोऑपरेटिव सोसाइटी फ्रेंड्स क्लब सहित एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मंच लगाकर साईं सवारी का स्वागत किया एवं ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी ने की मंच लगाकर स्वागत किया और नव जागृति खटीक समाज ने पी केले वितरण कर स्वागत किया सॉरी सॉरी के दौरान दलोदा मंडी रोड के सामने श्रमजीव पत्रकार संगठन द्वारा एवं नगर के साथ दोनों और विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों द्वारा बाबा सिद्धेश्वर महादेव का स्वागत किया

Related News – रक्षाबंधन से 19 दिन पहले लाड़ली बहनो ने CM मोहन यादव को बांधी राखी

Dalauda News:दलोदा सहित आसपास के हजारों शब्दों लोगों ने की शिरकत ढोल डीजे पर खूब धिरके

सिद्धेश्वर महादेव की शाही सवारी में शिव पार्वती नदी वडा कृष्ण बने कलाकारों को ने मेहमान शिव की भक्ति में रमे श्रद्धालु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

डेली न्यूज़ व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net