Mandsaur News :-  दलौदा से मंदसौर 16 किमी के 20 तो दलौदा से धमनार 7 किमी का किराया भी 20 रुपए ले रहे बस संचालक

Mandsaur News :-  दलौदा से मंदसौर 16 किमी के 20 तो दलौदा से धमनार 7 किमी का किराया भी 20 रुपए ले रहे बस संचालक

Mandsaur news

Mandsaur News :-

दलौदा/धमनार

क्षेत्र में बस संचालक बसों का संचालन नियम विरुद्ध तरीके से कर रहे हैं। शासन द्वारा निर्धारित राशि से ज्यादा किराया वसूलने से आमजन को आर्थिक नुकसान हो रहा है। संचालकों ने बसों में रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं कर रखी है। मनमानी ऐसी है कि दलौदा से मंदसौर 16 किमी के 20 रुपए लिए जा रहे हैं। वहीं दलौदा से धमनार 7 किमी दूरी के भी 20 रुपए वसूल रहे हैं। बसों में न तो ड्राइवर के पास वर्दी है, न ही परमिट। लोगों का कहना है कि नियमों की अनदेखी कर वाहनों को

भी ओवर स्पीड से चलाते हैं। लोगों का कहना है कि कोरोना काल के बाद से बस संचालकों ने मनमाना किराया वसूलना शुरू किया है। रोज आसपास के गांव से दलौदा आने वाले ग्रामीणों और स्कूली छात्रों ने बताया कि कोरोना

काल में सभी बसें बंद हो गई थीं। कोरोना काल से पहले धमनार से दलौदा का किराया मात्र 5 रुपए था। इसके बाद डीजल महंगा होने का हवाला देकर 7 से 10 रुपए तक किराया बढ़ा दिया। अब निजी बस वाले दलौदा से धमनार, जिसकी दूरी मात्र 7 किमी है। उसके किराए के 20 रुपए वसूल रहे हैं, जो बहुत ज्यादा है। बस कंडक्टर टिकट भी नहीं दे रहे हैं। धमनार के श्यामलाल, पंकज, रवि, नीलेश सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि 7 किलोमीटर के 20 रुपए किराया बहुत ज्यादा है। इस रूट पर चलने वाली अधिकांश बसों के कर्मचारी निश्चित वर्दी भी नहीं पहन रहे हैं। कंडक्टर द्वारा स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों को किराये में मिलने वालीछूट भी नहीं दे रहे हैं।

किराये को लेकर कोई ठोस नियम नहीं

किराया कितना लगना चाहिए। इसके बारे में भी किसी ग्रामीण को पता नहीं है। दलौदा-नीमच के बीच भी बस संचालकों द्वारा 70 किमी दूरी का किराया 60 से 100 रुपए तक वसूला जा रहा है। इसका टिकट भी नहीं दिया जा रह्य है। किराया तय न होने के चलते कोई बस संचालक 70 तो कोई 80 तो कोई 100 भी ले लेता है। नीमच जिले में कार्यरत दलौदा की शासकीय शिक्षिका सीमा जैन ने बताया कि दलौदा-नीमच आने-जाने के लिए बस से आवागमन करती हूं। अलग-अलग निजी बसों में किराया भी अलग-अलग वसूला जा रहा है। वही कॉम्पिटिशन के चक्कर में बसों को अंधाधुंध भगाते हैं व सवारियों की जान को दांव पर लगा देते हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने परिवहन अधिकारी से इन बस संचालकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

डेली न्यूज़ व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net