Rajsthan News :-
चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया जी में दर्शन करने आए 9 श्रद्धालुओं को एक इको कार ने कुचल दिया। जिससे सभी घायल हो गए। इनमें से 4 घायलों को मंडफिया हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज करवाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। जबकि 5 को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया।
वहीं, आरोपी कार ड्राइवर को आसपास के लोगों ने पीट डाला, जिसे पुलिस ने छुड़ा कर डिटेन कर लिया। ये सभी श्रद्धालु पार्किंग एरिया में ही सो रहे थे। सभी मध्यप्रदेश के इंदौर से आए थे। गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी। इसकी एक रिपोर्ट मंडफिया थाना पुलिस को दी गई।
पार्किंग एरिया में सो रहे थे सभी
चित्तौड़गढ़ के सांवलिया जी में इंदौर, मध्यप्रदेश निवासी दिनेश (26) पुत्र सुभाष राठौर अपनी पिकअप गाड़ी में गांव के 9 अन्य लोगों को लेकर श्री सांवलिया जी पहुंचे। बुधवार देर रात को पहुंचने के कारण सभी पार्किंग एरिया में ही सो गए। अचानक रात के 3 बजे एक इको कार तेज रफ्तार से आई और सभी श्रद्धालुओं पर चढ़ गई। इससे पहले इको कार ने एक अन्य कार को टक्कर मार दी। 9 जनों को कुचलने के बाद उन्होंने पिकअप को भी टक्कर मार दी