Soyabin Oil: मंडियो में आवक घटने से सरसों भाव में उछाल, तेलों में बनी तेज

Soyabin Oil: मंडियो में आवक घटने से सरसों भाव में उछाल, तेलों में बनी तेज

Edible Oil Pricens :-

देश के तेल-तिलहन बाजारों में सोयाबीन, सरसों, मूंगफली, कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन और बिनौला तेल की कीमतों में तेजी आई है। सूत्रों ने बताया कि छोटे मिल वालों को सरसों की पेराई करना महंगा साबित हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि सोयाबीन के भाव पहले ही एमएसपी से काफी कम दाम पर बिक रहे है।

Edible Oil :

पिछले दिनों बारिश के चलते मंडियों में आपूर्ति और मांग कम हुई, जिसकी वजह से देश के तेल-तिलहन बाजारों में सोयाबीन, सरसों, मूंगफली, कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन और बिनौला तेल की कीमतों में तेजी आई है। सूत्रों ने बताया कि छोटे मिल वालों को सरसों की पेराई करना महंगा साबित हो रहा है। सिर्फ कच्ची घानी के बड़े ब्रांड वाले महंगे सरसों खरीद रहे हैं, और उन्होंने पिछले दिनों 50 रुपये प्रति क्विंटल सरसों का भाव बढ़ा दिया है।
बिनौला के स्टॉक में आई, कमी

उनका कहना था कि बिनौला के स्टॉक में कमी आ गई है और बरसात के चलते बिनौला फसल आने में 10 से 15 दिन लगेंगे। पिछले दिनों हरियाणा के मिल वालों ने दक्षिण भारत से बिनौला सीड को 5,100 रुपये प्रति क्विंटल से खरीद किया, जिसका भाव एक हफ्ते पहले 4,850 रुपये प्रति क्विंटल था। सूत्रों ने बताया कि सोयाबीन के भाव पहले ही एमएसपी से काफी कम दाम पर बिक रहे है।

इसके अलावा सभी किसान दो साल पहले का बाजार भाव, यानी 6,000 रुपये प्रति क्विंटल आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अभी सोयाबीन लिवाल 4,200–4,300 रुपये प्रति क्विंटल पर हैं, और नया एमएसपी 4,892 रुपये प्रति क्विंटल है। सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि सोयाबीन किसानों को कम से कम एमएसपी मूल्य मिल सकें।

Disclaimer : इस पोस्ट में दिए गए सभी तेल-तिलहन के भाव व्यापारियों और विभिन्न स्रोतों से लिए गए हैं किसी भी तरह का व्यापार करने से पहले कृपया अपने नजदीकी मंडी में भाव का पता जरूर कर लें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

डेली न्यूज़ व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net