Ujjain News:Reels बनाने के लिए 3 बाइक चुराईं, एक नदी में फेंकी, दूसरी में लगाई आग और तीसरी…

Ujjain News

Reels बनाने के लिए 3 बाइक चुराईं, एक नदी में फेंकी, दूसरी में लगाई आग और तीसरी…

Ujjain News:एमपी के उज्जैन शहर में अनोखे चोरों का गैंग सामने आया है जो कि रील्स बनाने के लिए बाइक चुराते थे और अलग-अलग तरीके से उन बाइक्स को अंजाम तक पहुंचाते थे. रील्स बनाने वाले दो चोर फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Ujjain News

क्या आपको लगता है कि इंस्टाग्राम पर रील बनाने का भी ऐसा नशा हो सकता है कि कोई अपने फॉलोवर्स को कुछ नया दिखाने के चक्कर में चोरी करने लगे. चुराए गए सामान को नदी में फेंक दे या उसमें आग लगा दे. रील्स बनाने के लिए ऐसी दीवानगी उज्जैन में कोतवाली थाना क्षेत्र में दिखी है. पुलिस ने दो बाईक चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पहले तो बाइक चुराईं और फिर एक बाइक को आग लगा दी और एक नदी में फेंक दी.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया कि जुलाई के महीने में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं की शिकायत मिल रही थी. बाइक चोरों का पता लगाने के लिए जब हमने पड़ताल शुरू की तो हमें एक घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज मिले. जिसमें एक युवक जिसका नाम गौरव पिता हरिसिंह जाटव निवासी शांति नगर है वह बाइक चोरी करता दिखाई दे रहा था. गौरव को पकड़कर जब उससे कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी करता है.

ये भी पढ़ें – Mandsaur News:पिता की मौत का बदला लेने के लिए करी हत्या

दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

गौरव की निशानदेही पर सुशील उर्फ गब्बू पिता कन्हैयालाल निवासी शांति नगर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बाइक चोरों से जानकारी जुटा रही थी कि तभी उन्हें आरोपियों के मोबाइल मैं कुछ रील्स दिखाई दीं. पुलिस ने जब इन रील्स को देखा तो पता चला कि दोनों ही आरोपियो ने बाइक चोरी करने का गुनाह किया ही है. उन्होंने अपने शौक के लिए चुराई गई एक बाइक को सामाजिक न्याय परिसर में आग लगाकर रील बनाई, वहीं दूसरी बाइक को शिप्रा नदी में फेंक दिया
दोनों ही आरोपियों पर रील्स बनाने की दीवानगी ऐसी छाई थी कि उन्होंने इन बाइकों को नुकसान पहुंचाने के पहले एक बार भी कुछ नहीं सोचा. कोतवाली थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया कि इन आरोपियों द्वारा एक बाइक पंवासा निवासी शंकर बंजारा को बेचे जाने की भी जानकारी लगी है.

नशे के आदी हैं बाइक चोर

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी नशे के आदी हैं जो कि कोई काम धंधा नहीं करते हैं. उन्होंने दो मोटरसाइकिल जिला चिकित्सालय से और एक अन्य मोटरसाइकिल दूसरी जगह से चुराई थी. जिसकी चोरी की बात तो उन्होंने कबूल ली है. पुलिस दोनों बाइक चोरों से कड़ी पूछताछ कर रही है. आखिर उन्होंने अब तक कितनी बाइक चुराई और उनके तीसरे साथी का नाम क्या है.

ये भी पढ़ें –

Samagra E-KYC and land Mapping
Samagra E-KYC And Land Mapping: समग्र ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य अन्यथा नहीं आएगी 2000 की अगली किस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

डेली न्यूज़ व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net